Shayri : 2. | SHAYRI POSTED BY : PRINCE KUMAR
Shayri : 2. | SHAYRI POSTED BY : PRINCE KUMAR

( 1.मजनू को लैला का SMS नही आया..

मजनू ने 3 दिन से खाना नहीं खाया..

मजनू मरने वाला था लैला के प्यार में

और लैला बेती थी SMS FREE होने के इंतेज़ार में..

 

 

2.सितारो मे आप, हवाओ मे आप,

फ़िज़ाओ मे आप,

बहारो मे आप,

धूप मे आप,

छावो मे आप,

सच ही सुना है की बुरी आत्माओ का कोई ठिकाना नही होता

 

 

3.धोखा मिला जब प्यार में;

ज़िंदगी में उदासी छा गयी;

सोचा था छोड़ दें इस राह को;

कम्बख़त मोहल्ले में दूसरी आ गयी! 

 

 

4.शादी एक ऐसा मिलन है…

जो अच्छे मित्रों की तरह रहने के इरादे से शुरू किया जाता है

और दिन-ब-दिन ये इरादे बदलते जाते हैं। )

0+ Comments