टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब विश्व चैंपियन इंग्लैंड की निगाह आयरलैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। यह सीरीज आईसीसी के विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है। टेस्ट की तरह वन-डे सीरीज भी बंद दरवाजों के बीच जैव सुरक्षित माहौल में खेली जाएगी। इयोन मोर्गन की अगुआई वाली टीम में विंडीज के खिलाफ टेस्ट खेलने वाली टीम का कोई भी सदस्य नहीं है।
भारी है इंग्लैंड का पलड़ा
मेजबान टीम का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए दस मुकाबलों में से इंग्लैंड ने आठ जीते हैं। वहीं आयरलैंड ने एक मुकाबला जीता है। यह जीत उसे नौ साल पहले भारत में मिली थी।
बंगलूरू में 2011 विश्व कप के ग्रुप चरण में आयरलैंड ने इंग्लैंड को तीन विकेट से मात दी थी। इसके बाद वह कोई मैच नहीं जीत पाई। दोनों के बीच एक मुकाबला बेनेतीजा रहा है। आयरलैंड की कमान एंड्रयू बालबर्नी संभालेंगे। टीमें : इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेनटन, सैम बिलिंग्स, टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, जो डेनली, साकिब महमूद, आदिल राशिद, जेसन रॉय, रीस टॉपले, जेम्स विंस और डेविड विली।
आयरलैंड : एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), कुर्टिस कैंफर, जेरेथ डेलानी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, केविन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, बॉयड रैंकिन, सिमि सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, क्रेग यंग।
0+ Comments